CURRENT_AFFAIRS_17_November

CURRENT_AFFAIRS_17_November
______________________

1. 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी
November 16 is celebrated as National Press Day. The Press Council of India was established on this day

2. संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्वभर में प्रति वर्ष 16 नवंबर को “सहिष्णुता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस”मनाया जाता है
The United Nations celebrates “International Day for Tolerance” on 16 November every year worldwide

3. भारत ने 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के बालासोर से सफल -परीक्षण किया
India has successfully test-fired a 2,000-km-range Agni-2 ballistic missile from Balasore, Odisha

4. लेफ्टिनेट कर्नल ज्योति शर्मा भारतीय सेना की पहली महिला न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुईं
Lieutenant Colonel Jyoti Sharma appointed as the first woman judge of the Indian Army

5. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि रंजन को हाल ही में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
Justice Ravi Ranjan of the Punjab and Haryana High Court was recently appointed as the Chief Justice of the Jharkhand High Court

6. फुटबॉल जगत की वैश्विक संस्था फीफा ने आर्सिन वेंगर को विश्वभर में फुटबॉल के विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम ग्लोबल फुटबॉल डेवलपमेंट का अध्यक्ष नियुक्त किया है
FIFA has appointed Arsin Wenger as the President of Global Football Development, a program for the development of football around the world

7. देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म “भोंसले” ने एशियाई महोत्सव बार्सिलोना में सर्वश्रेष्ठ पटकथा’ और ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ में दो पुरस्कार हासिल किये 
Actor Manoj Bajpayee’s film “Bhonsle” directed by Devashish Makhija garnered two awards in the Best Screenplay ‘and’ Best Director ‘at the Asian Festival Barcelona

8. राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव 16 से 30 नवम्बर तक जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा दिल्ली हाट में आयोजित किया गया जिसमे जनजातीय कलाकार और कारीगर अपनी परंपरा, व्यंजन, हस्तशिल्प और संस्कृति को पेश कर रहे है 
The National Tribal Festival was organized from 16 to 30 November by the Ministry of Tribal Affairs at Delhi Haat in which tribal artists and artisans are presenting their tradition, cuisine, handicrafts and culture

9. भारत के ऊंची कूद के पैरा एथलीट शरद कुमार ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल और मरियप्पन ने कांस्य पदक हासिल किया 
India’s high jump para athlete Sharad Kumar won silver medal and Mariyappan won bronze medal in World Para Athletics Championship

10. हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेप्टिक टैंक सफाई को लेकर एक निशुल्क योजना की घोषणा की
Recently Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced a free plan for septic tank cleaning


Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post