✍ भारत के प्रधानमंत्री [पार्ट-1] ✍

✍ भारत के प्रधानमंत्री [पार्ट-1] ✍
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
1. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है :
उत्‍तर- राष्‍ट्रपति
· संविधान के अनुच्‍छेद-75 के तहत प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्‍ट्रपति करता है ।

2. प्रधानमंत्री पद के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम कितनी होनी चाहिए:
उत्‍तर- 25 वर्ष

3. यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्‍च सदन का सदस्‍य हो तो :
उत्‍तर- वे अवश्विास प्रस्‍ताव की स्थित में अपने पक्ष में वोट देने का अधिकार नहीं है ।

4. प्रधानमंत्री को उसके पद की गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है:
उत्‍तर- राष्‍ट्रपति

5. संघीय मंत्रिपिरषद का अध्‍यक्ष कौन होता है:
उत्‍तर- प्रधानमंत्री

6. मंत्रिपरिषद का गठन किस अनुच्‍छेद के तहत की जाती है :
उत्‍तर- अनुचछेद- 74
· संविधान के अनुच्‍छेद-74 के तहत राष्‍ट्रपति को उसके कार्यों के संपादन व सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद होती है, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है ।

7. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्‍तरदायी होता है :
उत्‍तर- लोकसभा के प्रति

8. किस अनुच्‍छेद के तहत प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति एवं मंत्रिपरिषद के बीच संवाद की मुख्‍य कड़ी होती है :
उत्‍तर- अनुच्‍छेद-78 के तहत

9. मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्‍यक्षता कौन करता है :
उत्‍तर- प्रधानमंत्री

10. संसदीय प्रणाली में वास्‍तविक कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है :
उत्‍तर- प्रधानमंत्री के पास

11. किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए :
उत्‍तर- जनता पार्टी

12. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्‍तर- पंडित जवाहर लाल नेहरू
· वे लगातार 16 वर्ष 9 माह 13 दिन तक (कुल 16 वर्ष 286 दिन ) प्रधानमंत्री रहे , इन्‍होंने 3 पूर्ण कार्यकालों तक प्रधानमंत्री रहे
· जवाहर लाल नेहरू 15 अगस्‍त 1947 से 27 मई 1964 तक प्रधानमंत्री बने थे ।

13. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जिसकी कार्यकाल में मृत्‍यु हो गयी :
उत्‍तर- पं. जवाहर लाल नेहरू, इनकी मृत्‍यु 27 मई 1964 में हुई थी ।

14. अभी तक पद पर रहते हुए कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्‍यु हुई है :
उत्‍तर- तीन
· जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादूर शास्‍त्री तथा श्रीमती इंदिरा गांधी की मृत्‍यु उनकी पदावधि के दौरान हो गयी थी ।

15. भारत के प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्‍तर- गुलजारी लाल नंदा
· गुलजारी लाल नंदा 27 मई 1964 से 09 जुन 1964 तक एवं 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने थे ।

16. किस प्रधानमंत्री की मृत्‍यु भारत से बाहर हुई :
उत्‍तर- लाल बहादूर शास्‍त्री
· लाल बहादूर शास्‍त्री की मृत्‍यु 11 जनवरी 1966 को भारत से बाहर ताशकंद में ताशकंद के शांति-समझौते के बाद हुई थी ।

17. भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी:
उत्‍तर- श्रीमतती इंदिरा गांधी
· वे प्रधानमंत्री बनने से पूर्व लाल बहादूर शास्‍त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं तथा राज्‍यसभा के सदस्‍य थीं ।
· इंदिरा गांधी पहली बार 24 जनवरी 1966से 24 मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री बने थे तथा दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्‍टुबर 1984 तक प्रधानमंत्री बनी थीं ।

18. भारत के प्रथम गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्‍तर- मोरारजी देसाई
· मोरारजी देसाई जनता पार्टी के गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री बने थे ।

19. लोकसभा का विश्‍वास मत प्राप्‍त किए बिना ही प्रधानमंत्री पद पर कार्य करने वाले प्रथम व्‍यक्ति कौन है :
उत्‍तर- चौधरी चरण सिंह

20. अब तक लोकसभा में प्रस्‍तुत अविश्‍वास प्रस्‍ताव सर्वाधिक बार किस प्रधानमंत्री की सरकार के खिलाफ रखे गए हैं :
उत्‍तर- इंदिरा गांधी

21. भारत के वह प्रधानमंत्री जिसने एक सांसद की हैसियत से संसद के उन सभी संयुक्‍त अधिवेशनों में उपस्थित दर्ज करायी जो स्‍वतंत्र भारत के इतिहास में अब तक संपन्‍न हुए हैं :
उत्‍तर- अटल बिहारी वाजपेयी

22. प्रधानमंत्री पद से त्‍यागपत्र देने वाला भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्‍तर- मोरारजी देसाई

23. इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री बनते समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन था :
उत्‍तर- के. कामराज

24. अब तक भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री कौन थे :
उत्‍तर- श्री राजीव गांधी

25. भारत के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री कौन बने हैं :
उत्‍तर- मोरारजी देसाई
· मोरारजी देसाई 83 वर्ष 23 दिन में भारत के प्रधानमंत्री बने थे ।
· उसके बाद दूसरा सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल थे ।
· इंद्र कुमार गुजराल 77 वर्ष 136 दिन में प्रधानमंत्री बने थे ।
Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post