Current Affairs in Hindi

Current Affairs in Hindi

हाल ही में जिस देश की 3,000 से अधिक महिलाओं ने लगभग 40 साल में पहली बार स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखा- ईरान

मध्य प्रदेश की सहरिया जनजाति नामक के खननकर्त्ताओं ने तपेदिक के बजाय जिसके इलाज के लिये सरकार से अपील की है- सिलिकोसिस

हाल ही में जिस बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है- इलाहाबाद बैंक

भारत की जिस महिला धाविका ने 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर महिला 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया- दुती चंद

भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट (ऑनर्स) का नाम यह है जिनके लिए गूगल ने हाल ही में डूडल समर्पित किया है- कामिनी रॉय

नासा ने हाल ही में जिस नाम से आयनमंडल का अध्ययन करने के लिए एक सैटेलाईट लॉन्च किया है- ICON

फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी भारतीय अरबपतियों की सूची में दूसरा स्थान जिसे हासिल हुआ है- गौतम अडानी

अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाले पहले व्यक्ति का नाम यह है जिनका हाल ही में निधन हो गया- एलेक्सी लियोनोव

ऑल इंडिया रेडियो के समाचार सेवा प्रभाग ने तयार किया हुवाँ समाचार संकेतस्थल का नया संस्करण - मराठी संस्करण (अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती के साथ-साथ)

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा इस संस्थान के सहयोग से दो वर्ष की महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप कार्यक्रम शुरू किया जाएगा - भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) बैंगलोर

9 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 1947 मे 5,300 विस्थापित परिवारों को इस राज्य में शामिल करने की मंजूरी दे दी - जम्मू और कश्मीर (इन्हे मौजूदा योजना के तहत 5.5 लाख रुपये वित्तीय सहायता प्राप्त होगी)


Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post