डेली का डोज 26 अप्रैल 2021
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर किस अभियान की शुरुआत की?
a. जल शक्ति अभियान✔️
b. स्वच्छ भारत अभियान
c. स्वच्छ शक्ति अभियान
d. इनमें से कोई नहीं
2.भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार किन्हें प्रदान किया है?
a. दिवंगत सुल्तान काबूस बिन सैद अल सैद
b. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान✔️
c. चंडीप्रसाद भट्ट
d. सर डेविड एटनबरो
3.67वें नेशनल अवार्ड समारोह में किस अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. करिश्मा कपूर
b. अनुष्का शर्मा
c. रवीना टंडन
d. कंगना रनौत✔️
4.सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कौन सा पदक अपने नाम किया?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक✔️
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
5.शहीद दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 23 मार्च✔️
d. 18 अगस्त
6.67वें नेशनल अवार्ड समारोह में निम्न में से किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
a. जंगल
b. छिछोरे✔️
c. आदमी
d. मिट्टी
7.विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मई
c. 20 अप्रैल
d. 21 मार्च✔️
8.हाल ही में किस प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. लक्ष्मीप्रिया महापात्र✔️
b. कांतिका सिंह
c. अंजली जोशी
d. मंजू मलखानी
उत्तर-👇🇮🇳
1.a. जल शक्ति अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च 2021 को ‘विश्व जल दिवस’ के मौके पर जल शक्ति अभियान की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस की वजह से ने इस अभियान को वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया. इस अभियान का उद्देश्य सभी हितधारकों को बारिश के पानी के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए जलवायु परिस्थितियों और उप-समतल क्षेत्रों के लिए उपयुक्त बारिश का पानी संरक्षित करना है. इस अभियान से सबसे अधिक फायदा उन क्षेत्रों को मिलेगा जहां पानी की कमी से जनजीवन प्रभावित है.
2.b. बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान
वर्ष 2020 के लिए गांधी शांति पुरस्कार बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को प्रदान किया जाएगा. गांधी शांति पुरस्कार, वर्ष 1995 में महात्मा गांधी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार राष्ट्रीयता, नस्ल, भाषा, जाति, पंथ से परे सभी व्यक्तियों के लिए है.
3.d. कंगना रनौत
केंद्र सरकार ने साल 2019 के लिए 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) की घोषणा कर दी है. 'मणिकर्णिका- दि क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' मूवी के लिए कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार से नवाजा गया है. धनुष और मनोज बाजपेयी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
4.b. स्वर्ण पदक
भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में ईरान के गोलनोश सेबहातोलाही और जावेद फोरोगी को 16-12 से हराया. दूसरी सीरीज के बाद भारतीय जोड़ी 0-4 से पीछे चल रही थी, लेकिन उसने इसके बाद शानदार वापसी की. मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में यह भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है.
5.c. 23 मार्च
शहीद दिवस भारत में 23 मार्च को मनाया जाता है. अंग्रेज़ हुकूमत ने 23 मार्च 1931 की मध्यरात्रि को भारत के तीन सपूतों- भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी पर लटका दिया था. इस बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को (23 मार्च) देश भर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. भगत सिंह केवल 23 साल के थे जब उन्हें फांसी दी गई थी लेकिन उनके क्रांतिकारी विचार बहुत व्यापक थे.
6.b. छिछोरे
67th नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है. 2019 के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. नितेश तिवारी निर्देशित छिछोरे में सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं. यह फ़िल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी. यह फ़िल्म जीवन में कभी ना हार मानने का संदेश बेहद मनोरंजक ढंग से देती है.
7.d. 21 मार्च
विश्व भर में कविता के पठन, लेखन, प्रकाशन और अध्यापन को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को विश्व कविता दिवस (World Poetry Day) मनाया जाता है. यह दिन सांस्कृतिक और भाषाई अभिव्यक्ति और पहचान के मानवता के सबसे क़ीमती रूपों में से एक है.
UNESCO ने पहली बार 1999 में पेरिस में अपने 30वें आम सम्मेलन के दौरान 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में अपनाया, जिसका उद्देश्य काव्य अभिव्यक्ति के माध्यम से भाषाई विविधता का समर्थन करना और लुप्तप्राय भाषाओं को सुनने का अवसर बढ़ाना है.
8.a. लक्ष्मीप्रिया महापात्र
प्रख्यात ओडिशी नृत्यांगना लक्ष्मीप्रिया महापात्र का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. गौरतलब है कि लक्ष्मीप्रिया एक उच्चकोटि की नृत्यांगना एवं कलाकार थी. लक्ष्मीप्रिया का जन्म खुर्दा जिले में हुआ है. हालांकि बाल्य जीवन पुरी में गुजरा था. पुरी में मौजूद अन्नपूर्णा रंगमंच पर उन्होंने नृत्य अभिनयकिया था.
Tags:
Daily Current Affairs