हिंदी करंट अफेयर्स/✅ Weekly Current Affairs in Hindi

✅ Weekly Current Affairs in Hindi

• संयुक्त राष्ट्र द्वारा जिस दिन को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में समर्पित किया गया है-17 नवंबर

• भारत ने हाल ही में 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली जिस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल रात्रि परीक्षण किया है- अग्नि-2

• प्रतिवर्ष जिस दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है-16 नवंबर

• हाल ही में जिस राज्य में 12 दिवसीय नदी उत्सव ‘ब्रह्मपुत्र पुष्करम उत्सव’ का आयोजन किया गया- असम

• वह वरिष्ठ पत्रकार जिसने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है- रजत शर्मा

• केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस राज्य में लोअर दिबांग घाटी में सिसेरी नदी पुल का उद्घाटन किया- अरुणाचल प्रदेश

• जो भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी AIBA के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गई हैं- सरिता देवी

• जिसे हाल ही में श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया है- गोतबाया राजपक्षे

• यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी पोषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष से छोटे जितने प्रतिशत बच्चे कम वजन से ग्रसित हैं-33 प्रतिशत

• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जिस क्षेत्र के लिए पहले विंटर ग्रेड डीजल बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया- लद्दाख

• कतर और जिस देश की नौसेनाओं ने हाल ही में दोहा में पांच दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास शुरू किया है- भारत 

• आईएमडी की नवीन विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर जितने पायदान पर आ गया है-59वें

• हाल ही में प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में किया गया था- नई दिल्ली

• जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा पाकिस्तान को FATF की कार्य योजना लागू करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की गई है- EU

• वह देश जिसने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नए टाइफाइड वैक्सीन की शुरुआत की है- पाकिस्तान

• भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों को FASTag लगवाने के लिए जो समयसीमा तय की गई है- 01 दिसंबर

• हाल ही में एशियाई विकास बैंक और भारत ने जिस राज्य में जल प्रबंधन के लिए 91 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- कर्नाटक

• जिस सरकारी संस्था द्वारा “नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणालियां: ब्लॉकों का निर्माण” नामक रिपोर्ट जारी की गई है- नीति आयोग

• अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 नवंबर

• हाल ही में जिस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीन-1 मिसाइल का परीक्षण किया- पाकिस्तान

• भारत और जिस देश के बीच भारी तनाव के चलते बंद की गई पोस्टल सेवाओं को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है- पाकिस्तान

• अखिल भारतीय बाघ अनुमान (All India Tiger Estimation) के चौथे चक्र के अनुसार, आंध्र प्रदेश और जिस राज्य में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है- तेलंगाना

• हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक में वर्ष 2040 तक सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता को 495 गीगावाट से बढ़ाकर जितने गीगावाट करने का अनुमान लगाया गया है-3142 गीगावाट

• पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के अनुसार, पिछले पांच दशकों में भारतीय तट पर समुद्र के जल स्तर में जितने सेमी की बढ़ोतरी हुई है-8.5 सेमी

• इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 के लिए जिसे चुना गया है- डेविड एटनबरो

• हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार जिस राज्य में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई है- तमिलनाडु

• IRCTC ने लग्जरी गोल्डन चैरियट ट्रेन के संचालन और प्रचार के लिए जिस राज्य के पर्यटन विभाग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं- कर्नाटक

• हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जितना प्रतिशत वृद्धि हुई है-0.46 प्रतिशत

• जर्मनी ने हाल ही में जिस वर्ष तक जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जलवायु संरक्षण अधिनियम (Climate Protection Act) पारित किया है-2030

• हाल ही में संपन्न वर्ल्ड पैरा एथेलटिक्स चैंपियनशिप-2019 में भारत जो स्थान पर रहा-24वें

• हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के जितने केन्द्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है- पांच

• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश यात्राओं से जुड़े तथ्य छिपाने हेतु जिस राज्य के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रद्द कर दी है- तेलंगाना

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस देश के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया- सिंगापुर

• जिस अभिनेत्री ने एक फिटनेस और जीवनशैली के अग्रणी ब्रांड के साथ मिलकर ‘शी गाट री’ नामक अभियान शुरू किया है- कैटरीना कैफ

• श्रीलंका में जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है- महिंदा राजपक्षे
Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post