बरसात की धुन Barsaat Ki Dhun Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

बरसात की धुन Barsaat Ki Dhun Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal 

 

Barsaat Ki Dhun lyrics in Hindi, sung by Jubin Nautiyal. This song is written by Rashmi Virag and music composed by Rochak Kohli. Starring Jubin Nautiyal, Gurmeet Choudhary & Karishma Sharma.


Song Title: Barsaat Ki Dhun 
Singer: Jubin Nautiyal 
Lyrics: Vimal Kashyap 
Music: Sarosh-Kedar
Music Label: T-Series

Barsaat Ki Dhun Lyrics in Hindi
 Barsaat Ki Dhun Lyrics in Hindi 




Barsaat Ki Dhun Lyrics in Hindi 

किसी शायर का दिल बनके
बरसती हैं बूंदे तुमपे
किसी शायर का दिल बनके
बरसती हैं बूंदे तुमपे
नज़ारा उफ़ क्या होता है
गुज़रती हैं जब जुल्फ़ों से
दूर कहीं अब जाओ ना तुम
 
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
दिल में यही एक ग़म रहता है
साथ मेरे तू कम रहता है
हां दिल में यही एक ग़म रहता है
साथ मेरे तू कम रहता है
छोड़ के अभी जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
 
धीरे धीरे हौले हौले भिगा देंगी ये बरसातें
धीरे धीरे हौले हौले भिगा देंगी ये बरसातें
जाने कहाँ फ़िर मिलेंगी हमें ऐसी मुलाक़ातें
संभालू कैसे मैं दिल को
दीवाना चाहे बस तुमको
ख़्वाहिशों में ही जल रहा हूँ मैं यहां
 
वो पहली सी बारिश बनके
बरस जाओ ना तुम हमपे
हवा का रुख़ बदल जाये
मुहब्बत करना तुम ऐसे
ख़्वाब मेरा ये तोड़ो ना तुम
 
जिस्मों से बरसती बारिश
ने रूह भिगादी है
इस मौसम की साज़िश ने
ये नींदे उड़ा दी है
वैसे तो डुबाने को बस
इक बूंद ही काफ़ी है
सोचो तो ज़रा क्या होगा
अभी रात ये बाकी है
साथ मेरे बह जाओ ना तुम
 
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
बिजली चमकी लिपट गये हम
बादल गरजा सिमट गये हम
बिजली चमकी लिपट गये हम
बादल गरजा सिमट गये हम
होश भी हो जाने दो गुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post