UPPCS : Important Current Affairs
1. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘रोजगार बाजार’ नामक वेब पोर्टल शुरू किया है? 👉 दिल्ली
2. हाल ही में, 27 जुलाई 2020 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है? 👉 82 वा
3. किस भारतीय मूल की नर्स को हाल ही में, सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है? 👉 कला नारायणसामी
4. पुरे भारत में हर वर्ष Kargil Vijay Diwas मनाया जाता है? 👉 26 जुलाई
5. किस राज्य को हाल ही में, ‘Khelo India’ यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी मिली है? 👉 हरियाणा
6. हाल ही में, किसे विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) नियुक्त किया गया है? 👉 रीवा गांगुली दास
7. अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में, श्रमिकों की मदद हेतु कौनसा ऐप शुरू किया है? 👉 प्रवासी रोजगार एप
8. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘वेस्ट टू एनर्जी’ नाम से एक पहल की शुरुआत की है? 👉 उत्तराखंड
9. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘मधु बाबू पेंशन योजना’ के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को भी शामिल किया है? 👉 ओडिशा
10. करूर वैश्य बैंक ने हाल ही में, किसे अपना नया MD & CEO नियुक्त किया है? 👉 रमेश बाबू
11. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘घर घर राशन’ नामक योजना की शुरुआत की है? 👉 दिल्ली
12. हाल ही में, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल हेतु कौनसी पहल शुरू की गयी है? 👉 मनोदर्पण
13. किस शहर में हाल ही में, भारत का पहला EV Charging प्लाजा शुरू हुआ है? 👉 दिल्ली
14. हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘लालजी टंडन’ का निधन हुआ है, वह किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे? 👉 मध्यप्रदेश
15. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, अनुसूचित जातियों के लिए ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की है? 👉 उत्तर प्रदेश