Today GK GS Question and Answer
Q.1 पल्लव वंश का संस्थापक कौन था?
(A) दन्तिदुर्ग
(B) सिंहविष्णु ✔
(C) नन्दिवर्मन
(D) वत्सराज
B
Q.2 निम्न में से कौन सा भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है?
(A) कॉर्बेट ✔
(B) पेरियार
(C) बाँदीपुर
(D) इनमें से कोई नहीं
A
Q.3 कॉफी उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक ✔
(D) आन्ध्र प्रदेश
C
Q.4 ‘हिन्द स्वराज’ का लेखक कौन है?
(A) तिलक
(B) गांधी ✔
(C) नेहरू
(D) टैगोर
B
Q.5 निम्न में से कौन सा जोड़ा गलत है?
(A) बाबर बनाम अफगान
(B) औरंगजे़ब बनाम दारा शिकोह
(C) शेरशाह बनाम हुमायूं
(D) बाबर बनाम हेमू✔
D
Q.6 मानव के लिए मानक ध्वनि स्तर है-
(A) 20d
(B) 60d ✔
(C) 90d
(D) 120d
B
Q.7 चांदी टका और तांबे जीतल के सिक्के किसने शुरू किये थे ?
(A) इल्तुतमिश ✔
(B) अकबर
(C) रजिया सुल्तान
(D) बलबन
A
Q.8 माइक्रोफोन एक मशीन है जिसका काम-
(A) यांत्रिक ऊर्जा की ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करना
(B) ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना ✔
(C) सौर ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करना
(D) यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करना
B
Q.9 वायुमंडल के ऊपरी परतों में विद्यमान ओजोन अवशोषण करती है-
(A) अक्रिय गैसों का
(B) धूल कणों का
(C) पराबैगनी सौर विकिरण का ✔
(D) विद्युत आवेश वाले कणों का
C
Q.10 वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अतंरण को कहते है-
(A) विकिरण
(B) संवहन ✔
(C) अभिवहन
(D) चालन
B
Tags:
Exam important Question