Today GK GS Question and Answer

Today GK GS Question and Answer

Q.1 पल्लव वंश का संस्थापक कौन था?
(A) दन्तिदुर्ग 
(B) सिंहविष्णु ✔
(C) नन्दिवर्मन 
(D) वत्सराज

B

Q.2 निम्न में से कौन सा भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क है? 
(A) कॉर्बेट ✔
(B) पेरियार 
(C) बाँदीपुर 
(D) इनमें से कोई नहीं

A

Q.3 कॉफी उत्पादन में कौन सा राज्य अग्रणी है? 
(A) केरल 
(B) तमिलनाडु 
(C) कर्नाटक ✔
(D) आन्ध्र प्रदेश

C

Q.4 ‘हिन्द स्वराज’ का लेखक कौन है? 
(A) तिलक 
(B) गांधी ✔
(C) नेहरू 
(D) टैगोर

B

Q.5 निम्न में से कौन सा जोड़ा गलत है? 
(A) बाबर बनाम अफगान 
(B) औरंगजे़ब बनाम दारा शिकोह 
(C) शेरशाह बनाम हुमायूं 
(D) बाबर बनाम हेमू✔

D

Q.6 मानव के लिए मानक ध्वनि स्तर है- 
(A) 20d 
(B) 60d ✔
(C) 90d 
(D) 120d

B

Q.7 चांदी टका और तांबे जीतल के सिक्के किसने शुरू किये थे ? 
(A) इल्तुतमिश ✔
(B) अकबर 
(C) रजिया सुल्तान 
(D) बलबन

A

Q.8 माइक्रोफोन एक मशीन है जिसका काम- 
(A) यांत्रिक ऊर्जा की ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करना 
(B) ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करना ✔
(C) सौर ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में परिवर्तित करना 
(D) यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में परिवर्तित करना

B

Q.9 वायुमंडल के ऊपरी परतों में विद्यमान ओजोन अवशोषण करती है- 
(A) अक्रिय गैसों का 
(B) धूल कणों का 
(C) पराबैगनी सौर विकिरण का ✔
(D) विद्युत आवेश वाले कणों का

C

Q.10 वायु की क्षैतिज गति से होने वाले ऊष्मा के अतंरण को कहते है-
(A) विकिरण 
(B) संवहन ✔
(C) अभिवहन 
(D) चालन

B
Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post