Today Daily Current Affairs| Best Current Affairs Exam important Question Today

♻️ Today Daily Current Affairs| Best Current Affairs Exam important Question Today

• इस सुरक्षा बल ने 'शक्ति पुरस्कार' (1 लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और चषक) की स्थापना की है जो महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम करने वाले कर्मियों को सालाना दिया जाएगा – CRPF
• EPFO द्वारा तय की गए नियमानुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर लगाए जाने वाला नई ब्याज दर - 8.50 प्रतिशत (इससे पहले 8.65 प्रतिशत था)
• WWF द्वारा घोषित "बायोडाइवर्सिटी सुपर ईयर" – वर्ष 2020
• यूक्रेन देश के नए प्रधान मंत्री - डेनिस श्मिगेल
• हाल ही में जिस खिलाड़ी ने 500 टी-20 मैच खेलने वाले इतिहास के पहले क्रिकेटर बने- किरोन पोलार्ड
• वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जितने सरकारी बैंकों के विलय से 4 बैंक बनाने को मंज़ूरी दे दी है-10
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.65 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दी है-8.50 फीसदी
• भारतीय नौसेना ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में जिस बहु-राष्ट्र मेगा नौसैनिक अभ्यास को टाल दिया है- मिलन 2020
• राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जितने मेधावी कलाकारों को 61वें वार्षिक ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया-15
• बीसीसीआई की सलाहकार समिति ने हाल ही में जिसे टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है- सुनील जोशी
• उत्तराखंड सरकार द्वारा जिस क्षेत्र को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है- गैरसैंण
• वह देश जो विश्व में निशुल्क सार्वजनिक परिवहन की सुविधा प्रदान करने वाला पहला देश बन गया है- लक्समबर्ग
• भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-04 मार्च
• जिसे तुर्की में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है- संजय कुमार पांडा
• दुनिया की पहली सरकार जिसने सार्वजनिक परिवहन को नागरिकों के लिए मुफ्त कर दिया - लक्समबर्ग
• जनवरी 2020 माह के लिए नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की सूची में प्रथम स्थान - अरुणाचल प्रदेश का नामसाई जिला (द्वितीय: झारखंड का लातेहार और तृतीय: राजस्थान का धौलपुर)
• ‘कोलैबरेट टू क्रीऐट: सस्टैनबल ग्रोथ इन ए फ्रैक्शर्ड वर्ल्ड’ इस विषय के तहत 6 मार्च 2020 को आयोजित प्रथम ‘इकोनॉमिक टाइम्स वैश्विक व्यवसाय शिखर परिषद’ का स्थल – दिल्ली
• SEBI शिकायत निवारण प्रणाली (SCORES) पर निवेशकों द्वारा शिकायतों को दर्ज करने के लिए नया मोबाइल एप्लिकेशन - 'सेबी स्कोर' (Sebi SCORES)
• विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के नवनियुक्त प्रमुख – सिंगापुर के डैरेन तांग (ऑस्ट्रेलिया के फ्रांसिस गरी की जगह)
• SBI लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के पुनर्नियुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी - संजीव नौटियाल
• संयुक्त राष्ट्र के पूर्व प्रमुख और पेरू के प्रधानमंत्री जिनका 4 मार्च 2020 को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया - जेवियर पेरेज़ डी कुएलर
• हॉकी इंडिया के साथ मिलकर भारतीय खेल प्राधिकरण मार्च से नवंबर के बीच ‘खेलो इंडिया वुमन्स हॉकी लीग (U- 21)’ के पहले संस्करण का आयोजन इन तीन शहरों में करेगा - नई दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर
• 1 से 5 के छात्रों को तनाव मुक्त वातावरण में सीखने के उद्देश से ओडिशा के इस जिले में “नो बैग डे" कार्यक्रम शुरू किया गया - गंजम जिला
• इस राज्य सरकार ने स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा योगायोग योजना’ के तहत स्नातक स्तर के अंतिम वर्ष के 14,608 छात्रों को 5000 रुपये प्रदान करने का निर्णय लिया है - त्रिपुरा
• उपराज्यपाल जी. सी. मुर्मू ने इस शहर में ‘स्टूडेंट हेल्थ कार्ड’ योजना का शुभारंभ किया - जम्मू, जम्मू और कश्मीर
• इस राज्य की 590 किलोमीटर की तटीय रेखा को जल्द ही पारंपरिक ग्रेनाइट दीवार के बजाय जियो-ट्यूबों से सुरक्षा मिलेगी - केरल
• महाराष्ट्र राज्य के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2019-20 के दौरान महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था की अनुमानित वृद्धि - 5.7 प्रतिशत
• 2019-20 के दौरान अखिल भारतीय GDP में सभी राज्यों के बीच महाराष्ट्र के योगदान का औसत हिस्सा - 14.3 प्रतिशत
• वह भारतीय संस्थान जहां आपदा प्रबंधन के लिए पॉलिमर इलेक्ट्रोलाइट मेम्ब्रेन फ्यूल सेल (PEMFC) विकसित किया गया - पाउडर धातुकर्म एवं नई सामग्री के लिए अंतरराष्ट्रीय उन्नत अनुसंधान (ARCI) संस्थान, हैदराबाद

Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post