महत्वपूर्ण पाचनतंत्र से प्रश्न
_________________________
■ प्रोटीन के पाचन में सहायक एंजाइम है --> ट्रिप्सिन
■ स्टार्स को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है--> एमाइलेज
■ मानव शरीर में पृच्छ कौन सी संरचना से संलग्न होता है --> बृहदान्त्र
■ शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाईकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है --->> यकृत में
■ यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है ---->> ग्लाईकोजन के रूप में।
■ मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है --->> यकृत
■ शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ---> यकृत
■ पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है --> वसाका
■ निम्नलिखित क्रम सही है एवं मिलान भी सही है:
◆ टायलिन ----->>> स्टार्ट को पचाता है।
◆ पेप्सीन ----->>> प्रोटीन को पचाता है।
◆ रेनिन ------>>> रक्त में एंजियोटेंसिनोजेन को ऐजीओटेंसिन में बदलता है ।
◆ ऑक्सीटॉसिन ----->>> मसृण पेशियों में सिकुड़न प्रेरित करता है।