महत्वपूर्ण पाचनतंत्र से प्रश्न

    महत्वपूर्ण पाचनतंत्र से प्रश्न
_________________________

■ प्रोटीन के पाचन में सहायक एंजाइम है --> ट्रिप्सिन

■ स्टार्स को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है--> एमाइलेज

■ मानव शरीर में पृच्छ कौन सी संरचना से संलग्न होता है --> बृहदान्त्र

■ शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाईकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है --->> यकृत में

■ यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है ---->> ग्लाईकोजन के रूप में।

■ मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है --->> यकृत

■ शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है ---> यकृत

■ पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है --> वसाका

■ निम्नलिखित क्रम सही है एवं मिलान भी सही है:

◆ टायलिन ----->>> स्टार्ट को पचाता है।

◆ पेप्सीन ----->>> प्रोटीन को पचाता है।

◆ रेनिन ------>>> रक्त में एंजियोटेंसिनोजेन को ऐजीओटेंसिन में बदलता है ।

◆ ऑक्सीटॉसिन ----->>> मसृण पेशियों में सिकुड़न प्रेरित करता है।


Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post