क्या आप जानते हैं फोन पर टेक्स्ट बड़ा करने का तरीका
कमजोर नजर की वजह से यूजर को स्मार्टफोन चलाने में कई परेशानी का सामना करना पड़ता है तो क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन का टेक्स्ट साइज बड़ा कैसे किया जाता है। फोन की सेटिंग के अंदर कुछ ऐसे ही विकल्प जिन्हें एक्टीवेट करने से फोन डिस्प्ले को जूम करने के साथ-साथ टेक्स्ट साइज को भी बड़ा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में
स्क्रीन को जूम-इन करें
कमजोर नजर वाले लोग बड़ी डिस्प्ले वाला फोन लेना पसंद करते हैं ताकि फोन में आइकन और टेक्स्ट साफ दिखाई दे। इसके बावजूद कई लोग फोन में लिखा टेक्स्ट पढ़ नहीं पाते हैं। जबकि यूजर अपने पुराने या छोटे फोन में कुछ आइकन और शब्दों को बड़ा करने के लिए ‘मैग्निफाइंग जेस्चर’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ‘मैग्निफाइंग जेस्चर’ से डिस्प्ले के किसी भी हिस्से को दो बार टच करके जूम कर सकते हैं। इस फीचर को एक्टीवेट करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। यहां ‘एक्सेसिबिलिटी’ पर क्लिक करें। इसमें आपको ‘मैग्निफाइंग जेस्चर’ का विकल्प मिल जाएगा। इस पर क्लिक करने से यह सुविधा फोन में शुरू हो जाएगी।
नया स्मार्टफोन खरीदा तो जरूरी हैं ये चार काम
लार्ज टेक्स्ट
अगर आपको हमेशा टेक्स्ट का साइज छोटा दिखाई पड़ता है और बार-बार ‘मैग्निफाइंग जेस्चर’ का प्रयोग करने से बचना चाहते हैं तो इस समस्या का समाधान ‘लार्ज टेक्स्ट’ फीचर है। यह खास फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में ही मौजूद है। इसे फोन में एक्टिवेट करने के लिए आपको एंड्रॉयड फोन या आईफोन की सेटिंग के विकल्प पर जाना होगा। इसके बाद ‘एक्सेसिबिलिटी’ के विकल्प में ‘लार्ज टेक्स्ट’ लिखा नजर आएगा। इसे ऑन कर आप अपने फोन की डिस्प्ले पर दिखने वाले टेक्स्ट का आकार बड़ा करके देख सकते हैं। यह कमजोर नजर के लोगों के लिए काफी मददगार है।