Meesho App Se Paise Kaise Kamaye - How To Make Money Online 2022 By HINGLISH DUNIYA

Meesho App Se Paise Kaise Kamaye - How To Make Money Online 2022 By HINGLISH DUNIYA



 Meesho App Se Paise Kaise Kamaye: हम आज की पोस्ट में चर्चा   करेंगे –

     1. Meesho App पे प्रोडक्ट बेचकर पैसे कैसे कमाए?
     2. Meesho App के प्रोडक्ट को Resell करके पैसे कैसे कमाए?
     3. Product Reselling क्या है?


दोस्तों आजकल Meesho App भारतीय बाजार में एक बहुत ही लोकप्रिय Ecommerce Platform बना  हुआ   है। यह एक Shopping Website है जहां आपको बहुत तरह के  Product बहुत कम  दामों पर मिल जाते हैं।

लेकिन क्या यह आप जानते हैं कि इसी  एप्लीकेशन के माध्यम  से आप महीने के ₹40000 से ₹50000  कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों आप Meesho app से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।


यहां पर आपको सिर्फ Meesho Appके Product को Resell करना होगा। अब आप पूछें कि Product Reselling क्या है?


Product Reselling क्या है


Product Reselling का मतलब  है किसी एक प्रोडक्ट को खरीद कर उसे फिर से बेचना देना । लेकिन हमको  ऐसा क्यों करना है? हम किसी एक Product को एक कीमत पर खरीदेंगे और फिर उसे अधिक दम (कीमत)  पर बेचेंगे। और तब हमको  फायदा होगा।


Meesho app को Useकरके और उसके Product ऐसे ही Product Reselling करके आप महीने में ₹40000 से ₹50000  पैसा कमा सकते हैं। आपको कहीं पर भी  जाकर किसी को भी प्रोडक्ट बेचना नहीं है। आपको बस Meesho के Product को Promote करके उसे सेल कराना है और घर बैठे-बैठे अपना प्रॉफिट कमाना है। 


अब आप ये मान लीजिए किसी Seller के पास एक T-Shirt है। और विक्रेता ने T-Shirt का दाम  200 रुपये रखा है  है। और आप उस T-Shirt को किसी भी ग्राहक को दोबारा से बेचना चाहते हैं।


जब आप उस T-Shirt को बेचने जाते हैं। फिर आप अपने मार्जिन को Seller की कीमत के साथ जोड़ देंगे|  मतलब की  200 रुपये के साथ जोड़ देंगे। अब मान लीजये की आप 200 रुपये की कीमत के साथ आप अपना मार्जिन 100 रुपये का मार्जिन जोड़ दें तो T-Shirt की कीमत 300 रुपये होगी।


फिर आप उस T-Shirt को 300 रुपये में बेचेंगे। आपको किसी भी T-Shirt की स्टॉक करने या डिलीवरी के लिए जाने की जरुरत नहीं है। आपको बस उस Product को बेचना होगा जो की Meesho के  Seller के पास होगा।


इसमें जो भी Process होगा वह सब कुछ Meesho के Seller ही करेंगें। जब आप उस T-Shirt को ग्राहक को बेचते हैं। तो वह 100 रुपए का मार्जिन आपका प्रॉफिट होगा। Reselling इसी  तरह काम करता है। इस तरह आप Meesho App से प्रोडक्ट को Resell कर पैसे कमा सकते हैं।


Meesho App Se Paise Kaise Kamaye


Step 1: दोस्तो Meesho App से Product Reselling करने के लिए आपको  पहले Meesho App डाउनलोड करना होगा जो की आप PlayStoreसे बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| और फिर आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा। फिर आपको उस Product को खोजना होगा MeeshoAppपे उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट क्लिक करना होगा जिस प्रोडक्ट को आपको बेचना है उस प्रोडक्ट  पर क्लिक करना होगा, आपको उस प्रोडक्ट को सेलेक्ट करना है।

                                       Download Meesh




Step 2: फिर आपको उस प्रोडक्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा। शेयर करते समय, एक बात का बहुत धयान रखना होगा की आपको एक नया Product विवरण बनाना होगा जिस प्रोडक्ट  को आप बेचना चाहते हैं और फिर  इसे खरीदार को भेजना होगा।


यदि वह प्रोडक्ट को पसंद करता  है, तो वह आपसे संपर्क करेगा और आप उसके साथ Payment को लेके  बातचीत करके Product को उसके पते पर भेज देंगे।




Step 3: Product को  चयन करें और फिर उसे Cart में जोड़ें।




Step 4: अगर कोई आपका प्रोडक्ट को लेना चाहता है। इसके बाद Cart के ऑप्शन मैं Continue पर क्लिक करें।



Step 5: उसका ग्राहक का पूरा  Address भरें। इसके बाद Deliver To This Address पर क्लिक करें।

Step 6: फिर पेमेंट मेथड में आने के बाद आपकों Reselling This Order के विकल्प को हाँ करें। आप जिस Product को लेना चाहते हैं उसकी दाम  कीमत में जितने चाहें उतने मार्जिन जोड़ें। और वहां Total Price चुनें।


वह ग्राहक जिसके माध्यम से वो अपना Payment करना चाहते हैं। उस माध्यम के जरिए आपको Payment करना होगा। Continue पर क्लिक करें। प्रोडक्ट खरीदने के बाद मार्जिन मनी आपके अकाउंट में जुड़ जाएगी।



Conclusion


अगर आप सच में Product Reselling से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले  सोशल मीडिया पर एक बड़ा Page या Group बनाने की जरूरत है। वहां पर आपको हर तरह के प्रोडक्ट से रिलेटेड  पोस्ट करने होते हैं।


इसका मतलब है कि आपको सोशल मीडिया में आपका अपना एक Brand Value बनाने की जरूरत है। हर दिन आपको इससे जुड़े अपडेट देने होते हैं। क्योंकि अगर कोई आपके पेज पर Visit करता है। तभी  वह समझ जाएगा कि आपका पेज Genuine और Legal है।


याद रखें अगर आप MeeshoAppsसे  Product Reselling करते हैं। तो आपके Product की क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए। Product की क्वालिटी  की जांच कैसे करें? उसके लिए Product का Description विकल्प है। Description खोलें और फिर देखें कि Feedback कैसी है?


अगर यह अच्छा है तो आप Product को Resell करेंगे। अगर Product की क्वालिटी बहुत अच्छी है। फिर निश्चित रूप से वह दूसरी भी बार आपके पास Product खरीदने के लिए आएगा। इस तरह आप अपनी बिक्री को और बढ़ा सकते हैं।


मैं उम्कमीद करता हूं Meesho App Se Paise Kaise Kamaye यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आता है तो जरूर Share करें। और अगर कोई भी Problem हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।














































Shekh Javed Ashraf

मै “Shaikh Jabed Habib” एक साधारण सा लड़का हूँ | मै BIHAR,INDIA का रहने वाला हूँ | फ़िलहाल Shaikh Jabed Habib Marketing और Information Tech. मैदान में BCA का अध्ययन कर रहे हैं | इसके साथ वे खुद को एक हिंदी ब्लॉगर मानते हैं | Shaikh Jabed Habib को ब्लॉग्गिंग शब्द से काफी ज्यादा लगाव हो गया था, इसलिए इन्होने इस Smart Suport करी | इन्हें अपने अन्दर की “सोच, विचारों और जानकारियों” को दुसरो के साथ बाटने में बेहद मजा आता है | instagram facebook facebook twitter linkedin pinterest youtube

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post